पट्टी/प्रतापगढ़ सैफाबाद बाजार में ठेले पर चाऊमीन बेचने वाले युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई जबकि पास खड़ा दूसरा युवक झुलस गया।। इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया।बाजार का रहने वाला विकास मोदनवाल (25) पुत्र गोपाल सड़क किनारे ठेले पर चाऊमीन बेचता था। बुधवार सुबह अपने घर के सामने खंभे से लटका हुआ तार ठीक कर रहा था। इसी दौरान बिजली का तार उसी के ऊपर गिर गया। करंट की चपेट में आने से विकास की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं खंभे के बगल में खड़े पिंटू वनवासी निवासी सैफाबाद नई बस्ती भी करंट की चपेट में आ गया। वहां मौजूद लोगों को इस बात की जानकारी हुई तो लोगों में हड़कंप मच गया। परिजनों ने आननफानन विकास को एंबुलेंस से पट्टी सीएचसी पहुंचाया लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूसरी तरफ पिंटू की हालत भी नाजुक बनी हुई है। सैफाबाद के अस्पताल में पिंटू का इलाज चल रहा है। मृतक विकास भाइयों में तीसरे नंबर पर था। सबसे बड़ा विक्की व दूसरा भाई विक्रम है। तीनों भाई बाजार में व्यवसाय करते हैं। विकास की शादी नहीं हुई थी। घटना से घर में कोहराम मचा हुआ है। मां पद्मावती का रो रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना सैफाबाद चौकी पर नहीं दी गई है। चौकी इंचार्ज राजेंद्र सिंह ने बताया गया कि मामले की जानकारी मिली है। जांच की जा रही है।
