हरदोई: कछौना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सड़क हादसे में घायल बाइक सवार युवक को इलाज हेतु लखनऊ ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गई, वहीं दूसरा युवक बाल-बाल बच गया।
बताते चलें कि शुक्रवार शाम को ग्राम लोन्हारा निवासी रेल कर्मी सुभाष (23) पुत्र पुत्ती लाल व संदीप पुत्र मधुकर सिंह दोनों युवक बाइक पर कछौना से घर जा रहे थे। इसी बीच सुठेना बाईपास लोन्हारा तिराहे पर बाइक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जिसमें दोनों लोग घायल हो गए। संदीप पुत्र मधुकर को हल्की-फुल्की चोटें लगी, वह बाल-बाल बच गए। वहीं इस सड़क दुर्घटना में रेलकर्मी सुभाष की हालत गंभीर थी। सूचना मिलने पर परिजन उसे इलाज हेतु कछौना के एक निजी नर्सिंग होम लेकर गए। जहां सुभाष की हालत गंभीर को देखते हुए डॉक्टर ने लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रिफर कर दिया। घायल युवक को इलाज हेतु लखनऊ ले जाते समय मृत्यु हो गई। मृतक युवक एक रेलकर्मी था। मृतक की शादी तीन वर्ष पूर्व हुई थी। मृतक युवक का एक बच्चा है, जिसके सर से पिता का साया छिन गया है। इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने घटना की सूचना कोतवाली कछौना में दे दी हैं। कछौना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
रिपोर्ट- पी०डी० गुप्ता