सासनी- 31 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशन में श्री दाऊजी महाराज मन्दिर परिसर, जनपद न्यायालय हाथरस के सभागार कक्ष में श्री सुरजोबाई, कन्या इण्टर कालेज, श्री सेकसरिया, इण्टर कालेज, बी0सी0 झूरिया कालेज एवं अन्य कालेजों के छात्र-छात्राओं के बीच एक विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन जिला जज अध्यक्ष महोदया श्रीमती मृदुला कुमार के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस के तत्वाधान में अनुराग पंवार, विशेष न्यायाधीश, (एस0सी0एस0टी0 अधिनियम) नोडल अधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस की अध्यक्षता में किया गया।
कार्रक्रम में सुशील कुमार सिंह, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, हाथरस, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस की सचिव श्रीमती चेतना सिंह, गौरवदीप सिंह, अपर सिविल जज (क0प्र0), हाथरस व अम्रतांशु राज, सिविल जज (क0प्र0) एफ0टी0सी0-द्वितीय, हाथरस, हरीश कुमार शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता, श्री जयप्रकाश तिवारी, अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसियेशन, हाथरस, श्री सुरेन्द्र पाल शर्मा उर्फ कवाड़ी बाबा आदि की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित जनता को जानकारी देते हुये बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण का गठन 1987 में हुआ है। प्राधिकरण का मुख्य उद्देश्य है, कि कोई भी व्यक्ति जानकारी के अभाव में अथवा पैसे के अभाव में न्याय पाने से वंचित न रह जाये। श्रीमती चेतना सिंह, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस द्वारा उपस्थित छात्र छात्राओं एवं जनसमूह को जानकारी देते हुये बताया कि कि शिक्षा के अधिकार को मौलिक अधिकार बनया गया। किसी भी कार्य को करने के लिये जानकारी होना आवश्यक है। तथी हम योजनाओं का लाभ उठा सकते है। विधिक सेवा प्राधिकरण के उद्देश्यों की जानकारी के साथ-साथ सिविल एवं फौजदारी मामलों की कार्यप्रणाली के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गयी। महिलाओं के अधिकार के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी।
