सासनी-13 अक्टूबर। कस्बा के कई बार्डों में विकास कार्र अधूरे होने पर नगर पंचायत के सभासदों में काफी आक्रोश व्याप्त है। इसे लेकर करीब आधा दर्जन सभासदों ने नगर पंचायत आॅफिस में एक बैठक आहूत की और विकास कार्रो पर चर्चा कर आक्रोश व्यक्त किया। तथा चेयरमैन से विकास कार्रों को पूरा कराने हेतु ज्ञापन देने का मन बनाया।
बुधवार को आहूत बैठक में सभासदों ने कहा कि अभी तक नगर पंचायत ने आय-व्यय का ब्यौरा नहीं दिया है। अराजक तत्व नगर पंचायत में हाबी है जो सरकारी दस्तावेजों को आकर छेडछाड करते है, इस साजिश में आॅफिस के बाबू और कर्मचारी शामिल है। लैपटाॅप और कम्प्यूटर आदि के भी बाहरी तत्व छेडछाड करते हैं इसे रोका जाए। इसके अलावा बार्डों की समस्याओं को चेयरमैन ईओ घूमकर देखें और उसका निस्तारण करने जैसे विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में सभासदों ने कहा कि प्रत्येक माह की बैठक नगर पंचायत द्वारा कराई जानी चाहिए। किसी भी विकास कार्र के लिए ठेका देने के लिए सभासदों की मंजूरी भी लेनी चाहिए। ईओ, बाबू, एवं कर्मचारी अपनी मनमानी कर रहे है। यह मनमानी विकास कार्रों में चेयरमैन तथा अन्य कर्मचारियों द्वारा धांधली होने का शक पैदा करता है। बैठक में प्रदीप गुप्ता, चंद्रमोहन, अनीता देवी, विपिन कुमार, अजय कुमार, राकेश शर्मा, मुकेश कुशवाहा आदि सभासद मौजूद थे।
