खास खबरपट्टी कस्बे के कोठियार गली में कुब्जाकान्त त्रिपाठी के मकान में रात में 8 बजे कोबरा साँप निकलने से कमरे में रह रहे किराए दार बाल बाल बचे । परेसान हो कर किराएदार ने इसकी सूचना मोहल्ले वालों को दी ,लेकिन साँप देख कर सब भयभीत हो गए ।तब मोहल्ले वालों ने इसकी सूचना पट्टी कोतवाल गणेश प्रसाद सिंह को दी ,कोतवाल ने सूचना मिलते ही अपनी सक्रियता दिखाते हुए बेलारामपुर निवाशी आशीष चौरसिया जो कि साँप पकड़ता है उसे बुला कर अपने साथ ले कर मौके पर पहुंचे और साँप पकड़ कर ले गए जिससे परिवार ने राहत की साँस ली । पट्टी कोतवाल की इस सक्रियता पर उपस्थित मुहल्ले के लोगों ने खुशी जाहिर की और धन्यवाद ज्ञापित किया वहीं दूसरी तरफ जब इसकी सूचना वन विभाग के कर्मचारियों को दी गई तो उन्होंने स्टाफ न होने की बात कह कर मदद से इनकार कर दिया ।
