सासनी- 2 नवंबर। सफाई अभियान को लेकर सरकार भले ही अपनी पीठ थपथपा ले मगर अभी कई गांव विकास से मीलों दूर हैं। इन गांव में विकास कार्र के लिए आने वाला धन अब भी जनप्रतिनिधियों के निजी खर्च का साधन बना हुआ है। जिससे गांव में लोगों को भारी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने विकासखण्ड पहुंचकर इसकी शिकायत खंड विकास अधिकारी से की है।
जानकारी के अनुसार गांव नगला मिंया की एक गली में जलभराव होने के कारण लोगों के सामने वहां से निकलने की समस्या पैदा हो गई। इसकी शिकायत कई बार ग्राम प्रधान से की मगर प्रधान जी गांधी के तीन बंदरों की भांति लोगों के सामने आने से भी कतराने लगे। जिससे ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और ग्रामीण एकत्र होकर खंडविकास अधिकारी के आॅफिस में पहुंच गये और वहां जाकर प्रदर्शन करने लगे। जब खंड विकास अधिकारी ने उनकी बात सुनी और समस्या के समाधान के लिए आश्वासन दिया। तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ। शिकायत करने वालों में दर्जनों ग्रामीण महिलायें मौजूद थी।
