
बदायूँ जिले भर में जनता अनियमित बिजली कटौती से पहले भी परेशान रहती आई है मगर पिछले कुछ दिनों से तो जनता तंग आचुकी हैं। दिन खराब लाइनें सही होती है। और रात में कटौती हो जाती है । शहर में तो मिल जाती है मगर बात की जाए बिनावर बिजली घर जैसे छोटे कस्बे की तो पिछले दिनों से से पूरी रात में ४०मिनिट से ज्यादा लगातार नही मिली है। और उससे पहले खंबे गिर जाने के कारण नहीं आई
ऊपर से हर बार ३_४घंटे की कटौती के बाद आती है। दिन की तो बात ऐसी है को लाइन संभालने में ही निकल जाता है। बिनावर बिजली घर से संबंधित सभी गांव।
साथ ही कोई उचित जवाब मिल जाता है तो बस इंतजार देखते रहो बस। आखिर कब तक और कैसे और कौन सही कर पाएगा? क्या ये सब कभी बदल पाएगा? साथ ही सरकार ने बिजली देने के बदले में कैरोसिन (मिट्टी का तेल) देना बंद कर दिया है जनता के मन में अंधेरे के साथ रहना मजबूरी के जैसा हो गया है।