हरदोई: कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के लालतापुरवा में हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, मकान में सोते वक्त कॉस्मेटिक व्यापारी मनोज की हत्या की घटना कों आरोपियों ने दिया था अंजाम, मृतक मनोज के फूफा के लड़के शिवम ने चाकू व गोली मारकर की थी हत्या, मृतक की पत्नी से आरोपी शिवम के थे अवैध सम्बंध, आरोपी शिवम व मृतक की पत्नी तथा दो अन्य किशोरो ने मिलकर हत्या की घटना कों दिया था अंजाम, मृतक की पत्नी ने आरोपियों कों बचाने के लिए मृतक के बड़े भाई व साथियों पर हत्या करने का लगाया था आरोप, पुलिस जाँच में हत्या की सुई मृतक की पत्नी के इर्द -गिर्द घूम रही थी, घर में आकर गोली व चाकुओं से गोदकर हत्या हो जाये और घरवालों कों कानों -कान भनक न लगे, एसपी अजय कुमार,एएसपी अनिल कुमार यादव के निर्देशन व सीओ सिटी विकास जायसवाल के नेतृत्व में शहर व कोतवाली देहात पुलिस,एसओजी,सर्विलांस टीम ने हत्यारोपियों कों पकड़ने में सफलता हासिल की, करवाचौथ की रात कों ही मृतक की पत्नी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर हत्या करवाई थी, पुलिस जाँच में नामजद मृतक के बड़े भाई व उसके साथियों पर पूछताक्ष में आरोप गलत पाया गया, पुलिस जाँच में वास्तविक हत्यारों कों पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शाहजहांपुर रोड एसआर पेट्रोल पंप के पास से पकड़ लिया, आरोपियों के पास से कोतवाली देहात पुलिस ने आलाकत्ल पिस्टल व चाकू भी बरामद किया, तथा पुलिस की सूझ-बूझ से निर्दोष नामजद आरोपी जेल जाने से बच गये, हरदोई पुलिस की तत्परता से बचें लोगों ने पुलिस का आभार जताया, तथा जिन्होंने हत्या की घटना कों अंजाम दिया और वो जेल भेजें गये इससे इलाके के लोगों ने खुशी जाहिर की, आरोपियों ने गाजियाबाद से आकर फर्रुखाबाद में मोबाइल बंद कर लिया उसके बाद कोतवाली देहात के लालतापुरवा पहुंच कर हत्या की वारदात कों अंजाम दिया, और फिर हत्यारोपी वापस गाजियाबाद के लिए निकल गये, हत्यारोपी ने पूछताक्ष में बताया कि मृतक मनोज के हत्यारोपी शिवम की बहन के साथ सम्बंध बन गये थे, इसी कारण हत्यारोपी शिवम ने बदला लेने के लिए मृतक की पत्नी से सम्बंध बना लिए, और उसकी पत्नी कों अपने साथ मिलाकर अपने भाई व साथी के साथ मिलकर मनोज की निर्मम हत्या कर दी थी, एसपी अजय कुमार ने हत्या का सही खुलासा करने वाली टीम कों 25 हजार का इनाम देकर पुरस्कार किया है.
