पट्टी नगर रायपुर रोड पर स्थित सेठ पन्नालाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भारी बरसात होने पर एक बड़े तालाब में तब्दील हो जाता है। जिससे मरीजों के साथ-साथ तीमारदारों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है हालांकि इस संबंध में शिकायत कई बार हुई लेकिन प्रशासनिक अमला इसके लिए सजग नहीं हुआ, गुरुवार को उपजिलाधिकारी पट्टी धीरेंद्र प्रताप सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करके जल निकासी की समस्या से निपटने के लिए पट्टी नगर के जेई और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक नीरज सिंह के साथ मिलकर जल निकासी के उपाय के बारे में चर्चा किया उपजिलाधिकारी ने बताया कि लगातार शिकायतों के बाद समस्या के समाधान के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक व पट्टी नगर के जेई के साथ मिलकर समस्या से निजात के बारे में चर्चा हुई है जल्द ही समस्या से लोगो को निजात मिलेगी।
