हरदोई: पाली गोली कांड के मुख्य आरोपी समेत दो लोग गिरफ्तार, दोनों के पास से एक -एक तमंचा व कारतूस बरामद, पाली थाना पुलिस व एसओजी टीम ने की गिरफ्तारी, भरखनी रोड दलेलपुर नहर पुलिया के पास से किया गिरफ्तार, गोली मारने व अन्य गम्भीर धाराओं के अपराध में नामजद थे दोनों आरोपी,
निजामपुर में किसान को गोली मारने के नामजद दो मुख्य आरोपियों व रम्पुरा खमरिया में दीपावली पर पटाखों को छुड़ाने को लेकर हुई लड़की की मौत के मामले में दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। निजामपुर के आरोपियों के पास से पुलिस ने तमंचा कारतूस भी बरामद किए है। निजामपुर व रामपुरा मामलें के चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
गौरतलब है कि छेड़छाड़ के मामले को लेकर निजामपुर में भाहपुर निवासी श्रीश कुमार को जान से मारने की नीयत से गोली मारकर घायल कर दिया गया था।इस मामले से गुस्साए ग्रामीणों ने पाली-रूपापुर मार्ग पर जाम लगा दिया था। मौके पर पहुंचे विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू व एएसपी दुर्गेश कुमार सिंह ने किसी प्रकार ग्रामीणों को शांत कराकर जाम खुलवाया था।घायल के भाई गिरीश कुमार के प्रार्थना पत्र पर निजामपुर निवासी अली वारिस,मुईनुद्दीन,अतीक के अलावा भाहपुर के ऋषिकांत,रामानंद पर भाई को घेर कर मारपीट करने व जान से मारने की नीयत से गोली मारने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडे ने बताया मुखबिर की सूचना पर मुख्य आरोपी अली वारिस व अतीक को दलेलपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनके पास से दो तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए है। वहीं रम्पुरा में दीपावली के अवसर पर पटाखा छुड़ाने को लेकर हुई मारपीट के दौरान दुपट्टा कसने से हुई 13 वर्षीय राधा की मौत के मामले में पुलिस ने नामजद आरोपी सगे भाई बबलू,वीरेंद्र पुत्रगण द्वारिका को भी गिरफ्तार कर लिया है। सभी चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, एसपी अजय कुमार के विशेष अभियान ऑपरेशन शिकंजा के तहत पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, जो भी दोषी होगा उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा, पाली पुलिस व एसओजी टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
गोपाल बाजपेई पत्रकार