हरदोई। शाहाबाद कोतवाली पुलिस ने अपराध संख्या 520 / 21 के अंतर्गत खेड़ा अजमत के एक कारखाने में हुई चोरी के मामले में दो चोरों को माल सहित गिरफ्तार किया। पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सरदार गंज पुलिस चौकी इंचार्ज विजय कुमार शुक्ला, दीवान हरनाथ सिंह यादव एवं सिपाही नागर ने खेड़ा वीवीजयी निवासी अरविंद पुत्र ओम प्रकाश तथा अलीम पुत्र जमील निवासी खेड़ाबीबी जयी को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से कारखाने से चोरी किया पाइप, पुली, रिंच, वाट, 7 बैरिंग, राड आदि बरामद किया। तथा चोरों को गिरफ्तार जेल भेज दिया गया है।
रामप्रकाश राठौर पत्रकार