हरदोई: पुलिस ने दो शातिर बदमाशों कों किया गिरफ्तार, मुखबिर की सूचना पर लोनार पुलिस ने कोतवाली देहात के ओमपुरी से किया गिरफ्तार, दो शातिर बदमाश मुकेश व गुड्डू कों गिरफ्तार कर भेजा जेल, आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का सामान 8500 ₹ नगद,3 पायल चांदी,एक सोने की चैन की बरामद, एसपी अजय कुमार के विशेष अभियान ऑपरेशन शिकंजा के तहत हुई गिरफ्तारी, लोनार पुलिस ने कोतवाली देहात के ओमपुरी से आरोपियों कों गिरफ्तार कर भेजा जेल, गिरोह के सरगना सहित 4 लोग फरार है उनकी तलाश में पुलिस टीमें जुटी है, शातिर बदमाशों पर पूर्व में भी कई थाना क्षेत्रों में मुकदमें है दर्ज.
