हरदोई। सांडी पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के आरोपी की 18.41करोड़ की संपत्ति को कुर्क किया है। यह आरोपी गिरोह बनाकर अवैध तरीके से संपत्ति को अर्जित करता था। सांडी और बरेली पुलिस ने डीएम के आदेश पर 15चल/अचल संपत्तियों को कुर्क किया है। पुलिस और प्रशासन की इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है।
बताते चले कि बिलग्राम थाने में एक गिरोह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके एक आरोपी अनीस अंसारी की 18.41करोड़ की संपत्ति को सांडी पुलिस ने कुर्क किया है। यह आरोपी गिरोह बनाकर एनडीपीएस का कारोबार करता था। जिसने अपराध की दुनिया से भारी मात्रा में संपत्ति को अर्जित किया है। जोकि जनपद बरेली के तहसील आंवला थाना भमौरा के गांव क्यौना गांटिया शादीपुर निवासी है। डीएम हरदोई ने 14(1) के तहत 15चल/अचल संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश विगत माह दिया था। जिसको ध्यान में रखते हुए सांडी और बरेली पुलिस ने तहसीलदार सदर व आंवला जनपद बरेली के नेतृत्व में कुर्की की कार्रवाई की है। जिसमें 05स्थानों पर कृषि भूमि, 04स्थानों पर बाग युक्त कृषि भूमि, 05मकान जिनमें (06दुकान व 01दुग्ध डेयरी बनी है) 01वाहन (एक्सयूवी कार) सहित कुल 15चल/अचल संपत्तियों को कुर्क किया है। हरदोई पुलिस -प्रशासन की इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है।
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि बिलग्राम थाने पर विगत वर्ष गिरोहबंद अपराध का एक मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें डीएम के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट के एक आरोपी अनीस अंसारी की 18.41करोड़ की संपत्ति को कुर्क किया गया है। यह आरोपी गिरोह बनाकर एनडीपीएस का कारोबार करता था। जिसकी कुल 15संपत्तियों को हरदोई व बरेली पुलिस प्रशासन ने कुर्क किया है।


