कुंडा/प्रतापगढ़ दीपावली पर कुंडा पुलिस ने मलिन एवं गरीब बस्तियों में जाकर गरीब बच्चों को अपने हाथ से मिठाई खिलाई और उपहार दिए। पुलिस के इस कार्य को लेकर गुरुवार को गांव में चर्चा रही।कुंडा इंस्पेक्टर राकेश भारती, समाजसेवी गुडडू गुप्ता गुरुवार को मिठाइयों का पैकेट लेकर नगर की कई मलिन बस्तियों, गरीब परिवारों के घर पहुंचे। बच्चों को मिठाइयां खिलाने के साथ ही उनको मिठाई के पैकेट, उपहार, पटाखे आदि देकर उनका हौसला बढ़ाया। थाना प्रभारी ने बच्चों को स्कूल जाने, बेहतर शिक्षा ग्रहण कर आगे बढ़ने को प्रेरित किया। समाजसेवी गुडडू गुप्ता ने बच्चों के अभिवावकों को भरोसा दिया कि किसी भी तरह की दिक्कत आने पर वह उनके परिवार के साथ हैं। बच्चों को स्कूल जरूर भेजें, खासकर बेटियों को पढ़ाए और आगे बढ़ाए।
