हरदोई: 8 माह पूर्व गुमशुदा नाबालिग किशोरी की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, प्रेम -प्रसंग में आरोपी राहुल व उसके पिता ठाकुर प्रसाद ने की हत्या, मृतका आरोपी राहुल पर शादी का बना रही थी दवाब, शादी के लिए कहना आरोपी पिता -पुत्र कों गुजरा नागवार, आरोपियों ने नाबालिग किशोरी की दर्दनाक हत्या कर वारदात कों दिया अंजाम, उच्चाधिकारियों ने गुमशुदा लड़की की तलाश में एक टीम का किया था गठन, मुखबिर की सूचना व संदेह के आधार पर पुलिस ने राहुल व उसके पिता ठाकुर प्रसाद कों पूछताक्ष के लिए हिरासत में लिया, गहनता से पूछताक्ष करने पर आरोपियों ने कबूल किया कि लड़की कों मारकर दफना दिया है, मजिस्ट्रेट अंबिका चौधरी व पुलिस ने आरोपियों द्वारा बताये गये स्थान पर खुदाई कराई, जिसमें कुछ हड्डियों का ढांचा व कपड़े बरामद हुए, तथा बबूल के पेड़ के पास से पुलिस ने सलवार नीले रंग का सड़ा हुआ,चड्ढी की लास्टिक,हाथ में पहने जाना वाला ब्रेसलेट का कलावा,एक टूटी व साबूत कांच रंग लाल,खुदाई से प्राप्त मृतका की कुछ हड्डियां,एक नीले रंग की जीन्स पैंट डिज़ाइनर,एक टॉप रंग नीला,एक दुपट्टा छीटदार रंग सफेद आदि बरामद किया, जिसे मृतका के परिजनों ने अपनी बेटी का होना बताया गया, पुलिस ने ढांचे कों कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कासिमपुर पुलिस के ब्लाइंड मर्डर के खुलासे की एसपी अजय कुमार ने तारीफ की, कासिमपुर पुलिस ने आरोपियों कों संडीला -औरास उन्नाव रोड गाजिउद्दीनपुर मोड़ से गिरफ्तार कर भेजा जेल, एसपी श्री कुमार ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम कों 20 हजार का इनाम देकर पुरस्कृत किया.
