हरदोई:दीवाली पर्व के पहले एएसपी दुर्गेश सिंह के नेतृत्व में शाहाबाद कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार शाम कस्बे में सुरक्षा के मद्देनजर फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस ने कस्बे के बस अड्डा रोड,बस स्टैंड से मुख्य बाजार समेत कई रास्तों पर फ्लैग किया। इस दौरान पुलिस ने दुकानदारों की समस्याएं भी सुनी। साथ ही किसी भी अप्रिय घटना होने पर उसकी सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की। इस दौरान क्षेत्राधिकारी शाहाबाद सतेन्द्र सिंह बताया कि इस दौरान लोगों से त्योहार को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की गई। फ्लैग मार्च में एसडीएम शाहाबाद सौरभ दुबे,प्रभारी निरीक्षक सुरेश मिश्रा के साथ भारी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल थे।
