योगी सरकार के आलाधिकारी बने लापरवाह, बच्चो के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़**मान्धाता विकास खण्ड के बरिस्ता गाँव मे स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में नही हो सकी लगभग 10 बजे तक उपस्थिति, लटकता मिला ताला**खण्ड शिक्षा अधिकारी और प्रधानाध्यापक के दूरभाष पर नही हो सका सम्पर्क**जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी भी लगातार जिले के मॉडल प्राइमरी से लेकर पूर्व माध्यमिक विद्यालयों पर बनाये है आशीर्वाद**तैनात प्रधानाध्यापक व अध्यापकों के ऊपर कार्यवाही करने के बजाय बेसिक शिक्षा अधिकारी दिखवा लेता हूं कहकर झाड़ते हैं पल्ला**जब ऐसे ही जिम्मेदार अधिकारी बनेंगे अनजान तो कैसे होगा कल के भविष्य होने वाले बच्चों का कल्याण?**जनपद के मांधाता विकासखंड के बरिस्ता गांव मे स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय का है यह नजारा**जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारी को आये दिन अवगत कराया जाता है तब पर भी नहीं करते हैं कोई कार्यवाही,**आखिर सवाल उठता है किन माननीयों के आगे नतमस्तक हुए हैं बेसिक शिक्षा अधिकारी?
