*पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने, कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने व आगामी दीपावली त्योहार के दृष्टिगत जनपद पुलिस द्वारा समस्त थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर निरंतर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 31.10.2021 को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही चेकिंग का निरीक्षण किया गया व पुलिस कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान महोदय द्वारा स्वयं भी भारी पुलिस बल के साथ संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों को चेक किया गया/कराया गया व विभिन्न स्थानों पर पैदल गश्त/भ्रमण किया गया।**सोशल मीडिया सेल* प्रतापगढ़
