मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने सिद्धार्थनगर से 09 जनपदों के मेडिकल कालेजों का वर्चुअल माध्यम से बटन दबाकर किया लोकर्पण
जनपद में वित्त, संसदीय कार्य एचं चिकित्सा शिक्षा विभाग मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने डा0 सोनेलाल पटेल स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का किया लोकार्पण,
जनपद प्रतापगढ़ के लिये मेडिकल कालेज एक ऐतिहासिक उपलब्धि-मंत्री सुरेश कुमार खन्ना,
प्रतापगढ़। मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने जनपद सिद्धार्थनगर में 2329 करोड़ की लागत से बने नवनिर्मित 9 मेडिकल कालेजों का वर्चुअल माध्यम से बटन दबाकर लोकार्पण/उद्घाटन किया जिसमें सिद्धार्थनगर, देवरिया, एटा, फतेहपुर, हरदोई, गाजीपुर, मिर्जापुर, जौनपुर व प्रतापगढ़ के मेडिकल कालेज सम्मिलित है। लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान मा0 प्रधानमंत्री जी के साथ महामहिम राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल, मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी भी मौजूद रहे। इसी क्रम में आज वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने जनपद प्रतापगढ़ के पूरे केशवराय में बने रू0 213.0075 करोड़ की लागत से डा0 सोनेलाल पटेल स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का फीता काटकर, नारियल फोड़कर व दीप प्रज्जवलन कर लोकार्पण किया। लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘‘मोती सिंह’’, सांसद प्रतापगढ़ संगम लाल गुप्ता, सांसद कौशाम्बी विनोद सोनकर, विधायक सदर राजकुमार पाल, विधायक रानीगंज धीरज ओझा, विधायक विश्वनाथगंज डा0 आर0के0 वर्मा, मण्डलायुक्त प्रयागराज संजय गोयल, जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सुनील कुमार शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र, नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमलता सिंह, पूर्व सांसद राजकुमार रत्ना सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, प्राचार्य मेडिकल कालेज डा0 आर्य देश दीपक सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व अधिकारीगण उपस्थित रहे। मा0 प्रधानमंत्री जी के लोकार्पण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण उपस्थित अतिथियों एवं अन्य गणमान्य नागरिकों ने देखा।
लोकार्पण के दौरान मा0 वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि मेडिकल कालेज के निर्माण से जनसामान्य को सभी सुविधायें उपलब्ध हो सकेंगी। मंत्री जी ने केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। मा0 प्रधानमंत्री जी ने जनपद को मेडिकल कालेज के रूप में एक उपहार दिया है। उन्होने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार निरन्तर विकास के पथ प्रयासरत है। जनपद प्रतापगढ़ के लिये यह मेडिकल कालेज एक ऐतिहासिक उपलब्धि है, इस मेडिकल कालेज का नाम डा0 सोने लाल पटेल स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय रखकर समाज के सभी वर्गो के लोगों को सम्मान दिया है। मेडिकल कालेज बन जाने से जनपदवासियों को प्रयागराज व लखनऊ के चक्कर नही लगाने पड़ेगें और समस्त सुविधायें जनपद में ही उपलब्ध रहेंगी।
इस दौरान ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘‘मोती सिंह’’ ने केन्द्र एवं प्रदेश सरकार को धन्यवाद देते हुये कहा कि जनपद प्रतापगढ़ में मेडिकल कालेज बन जाने से लोगों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर सुविधायें उपलब्ध हो सकेंगी और लोगों को अन्य जिलों भटकना नही पड़ेगा। चिकित्सा से सम्बन्धित पढ़ाई के लिये बच्चों को मेडिकल कालेज में ही सभी सुविधायें उपलब्ध हो सकेंगी। मा0 प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में देश एवं प्रदेश निरन्तर विकास के पथ अग्रसर है और सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और सबका प्रयास के साथ कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में सांसद प्रतापगढ़ संगम लाल गुप्ता, सांसद कौशाम्बी विनोद सोनकर, विधायक सदर राजकुमार पाल ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने मेडिकल कालेज के प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ को शुभकामना दी और यह अपेक्षा करते हुये कहा कि मेडिकल कालेज में प्रवेश लेने वाले प्रशिक्षित एम0बी0बी0एस0 छात्र एवं छात्राओं को बेहतर सुविधा मिल सके तथा मेडिकल कालेज को देश एवं प्रदेश में बेहतर पहचान मिल सके। मेडिकल कालेज के प्राचार्य ने जिलाधिकारी से अनुरोध करते हुये कहा कि मेडिकल कालेज के रास्ते पर लाइट की व्यवस्था व सुरक्षा हेतु एक चौकी स्थापना की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने आशवासन दिया कि जल्द से जल्द व्यवस्था करा दी जायेगी। कार्यक्रम का संचालन डा0 मो0 अनीस ने किया।
कार्यक्रम के उपरान्त मा0 मंत्री जी व अन्य अतिथियों ने मेडिकल कालेज परिसर में पौधारोपण किया एवं मेडिकल कालेज के बायोकेमिस्ट्री विभाग, प्रशासनिक भवन, फिजियोलॉजी विभाग, पैथोलॉजी, फार्माकोलॉजी, फॉरेंसिक मेडिसिन, व्याख्यान कक्ष, पुस्तकालय, मल्टी परपज ऑडिटोरियम, छात्रावास सहित भिन्न भिन्न कक्षों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री जी ने मेडिकल कालेज के प्राचार्य को निर्देशित किया कि हीन भावना से कार्य न करें, बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायें जिससे मेडिकल कालेज का नाम देश एवं प्रदेश में रोशन हो।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और वरिष्ठ कोषाधिकारी दीपक बाबू को निर्देशित किया कि सभी पेंशनरों का आनलाइन जीवित प्रमाण पत्र निर्गत किया जाये जिससे कि पेंशनरों कों कोषागार का चक्कर न लगाना पड़े। इस अवसर पर कोषागार, स्टाम्प एवं पंजीयन विभाग, राष्ट्रीय बचत, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा के लेखाधिकारी उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित