प्रतापगढ़। विकास भवन से लौट रहे कौशाम्बी सांसद के काफिले में शामिल अनियंत्रित स्कार्पियो पुलिया तोड़ते हुए इण्डिया मार्का नल से टकराई। रिटायर्ड डाक कर्मी सहित दो लोगों को आई चोट, भेजा गया अस्पताल। इण्डिया मार्का नल होने से बची अनहोनी। जिला सूचना कार्यालय के सामने हुई घटना।
