रायपुर आगामी त्योहारी सीजन के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था को शुगम सुचारू संचालन हेतु यातायात पुलिस द्वारा शहर के व्यापारी संघो की बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर एम आर मंडावी द्वारा उपस्थित व्यापारी संघो के सदस्यों को त्योहारी सीजन के दौरान अपना वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्क करेंगे तथा ग्राहकों को भी अपना वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल में पार्क करने हेतु निर्देशित करेंगे । किसी भी परिस्थिति में दुकान के बाहर सामान निकाल कर दुकानदारी नहीं करेंगे, सामान बाहर निकाल कर दुकानदारी करने वालों के विरुद्ध यातायात पुलिस एवं नगर पालिक निगम द्वारा कार्यवाही की जाएगी जिस पर व्यापारी संघो द्वारा अपनी सहमति व्यक्त की गई।
इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर सतीश ठाकुर द्वारा निर्धारित पार्किंग स्थलों की जानकारी देते हुए मालवीय रोड, सदर बाजार रोड, गोल बाजार क्षेत्र के व्यापारि मल्टी लेवल पार्किंग, जवाहर पार्किंग, रवि भवन पार्किंग, गांधी मैदान पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे साथ ही ग्राहकों से भी निर्धारित पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क करने निर्देशित करें इसी प्रकार केके रोड, एमजी रोड के व्यवसायियों के लिए मल्टी लेवल पार्किंग एवं गंज मैदान पार्किंग निर्धारित किया गया है जिसमें अपना वाहन पर के करेंगे एवं दुकान में आने वाले ग्राहकों से भी निर्धारित पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क करने निर्देशित करने बताया गया जिस पर व्यापारी संघो द्वारा अपनी सहमति व्यक्त की गई।
बैठक के दौरान उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर सतानंद सिंह विंध्यराज ने कहा कि मालवीय रोड, केके रोड, एमजी रोड के दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर भारी संख्या में सामान निकाल कर दुकानदारी करते हैं जिसके कारण दुकान में आने वाले ग्राहक अपना वाहन रोड में खड़ा करते हैं जिससे यातायात बाधित होकर जाम की स्थिति निर्मित होती है, नगर निगम के साथ यातायात पुलिस द्वारा अतिक्रमण कार्यवाही करने के बावजूद दुकानदार दुकान के बाहर सामान निकाल कर दुकानदारी कर रहे हैं जोकि अनुचित है त्योहारी सीजन के दौरान यातायात पुलिस, नगर पालिक निगम अतिक्रमण दस्ता को साथ में लेकर लगातार अतिक्रमण कार्यवाही की करेगी जिस पर व्यापारी संघो द्वारा जोर देते हुए उक्त कार्यवाही को प्रतिदिन करने निवेदन किया गया।
सामान लोडिंग अनलोडिंग हेतु समय निर्धारित त्योहारी सीजन के दौरान दुकानों में माल लोडिंग अनलोडिंग सुबह 10:00 से दोपहर 1:00 बजे एवं अपरान्ह 4:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा इस दौरान ग्राहकों की सुरक्षा हेतु मालवाहक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा अतः माल लोडिंग अनलोडिंग हेतु उपरोक्त समय को छोड़कर अन्य समय में अपना सामान लोडिंग अनलोडिंग करा सकते हैं।