हरदोई: नवीन गल्ला मंडी व्यापारी संगठन के चुनाव में अध्यक्ष पद के चुनाव में कांटे की टक्कर में राजकुमार गुप्ता लकी विजयी हुए, वे पूर्व गल्ला मंडी अध्यक्ष वेद गुप्ता के पुत्र हैं, जिनका हाल ही में बीमारी के चलते निधन हो गया था, उन्होंने 216 मत पाये उनके निकटतम प्रत्याशी श्यामा कुमार गुप्ता टीटू ने 208 मत पाये, प्रदीप गुप्ता 130 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे, वेद गुप्ता के निधन के बाद बेटे लकी के साथ व्यापारियों ने सहानुभूति दिखाई, राजकुमार गुप्ता लकी काफी रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज करने में सफल हुए, और अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज कर अपने पिता की विरासत बचाने में कामयाब हुए, दिवगंत वेद गुप्ता की पत्नी ने बेटे राजकुमार गुप्ता लकी के लिए भावुक होकर व्यापारियों से वोट मांगे थे, राजकुमार गुप्ता की जीत पर परिजनों सहित समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।
महामंत्री पद पर संजय कुमार गुप्ता जीते, उन्होंने हरिश्याम गुप्ता को 70 वोट से हराया।
