हरदोई ( शाहाबाद ): आगामी 9 अक्टूबर से श्री रामलीला मेला का शुभारम्भ नगर के पठकाना में होना सुनिश्चित हुआ है।
यह जानकारी देते हए श्री रामलीला मेला समिति मोहल्ला पठकाना के मीडिया प्रभारी ओमदेव दीक्षित ने बताया कि बीती शाम हमारी श्री रामलीला मेला समिति मोहल्ला पठकाना की एक बैठक सुधीर मिश्रा के आवास पर डॉ मुरारी लाल गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें समिति के संरक्षक योगेश अरोड़ा और अध्यक्ष संजय मिश्रा सहित समिति ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि वैश्विक महामारी के दौर में भी हमारी श्री रामलीला की परम्परा चालू रहना अनिवार्य है। इसलिए सभी ने फिर एक स्वर से सहयोग का आश्वासन दिया। तभी समिति के अध्यक्ष सहित संरक्षक मण्डल ने आगामी दिनांक 9 अक्टूबर से श्री रामलीला मेला के शुभारंभ की घोषणा कर दी। जिससे एक बार फिर मोहल्ला पठकाना की प्राचीन रामलीला होना सुनिश्चित हो गया। इसके लिए समिति के सभी पदाधिकारियों ने पूरे मनोगोग से परस्पर सहयोग की घोषणा की है और श्री रामलीला मेला से जुड़े समस्त दर्शकों एवं सहयोगियों का आवाहन किया है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से महामंत्री अनुराग मिश्र मधुम, मन्त्री ऋषि मिश्र, मंत्री आशीष मोहन राजू तिवारी, मंदीप मिश्रा, शशी मिश्रा, आरती मिश्रा, श्याम अवस्थी, सत्यवीर शुक्ला, पुष्पेन्द्र मिश्रा, अरुण श्रीवास्तव, आदि उपस्थित रहे।
कोरोना कॉल के मृतकों को मेला समिति द्वारा श्रंद्धांजलि अर्पित
शाहाबाद। श्री रामलीला मेला समिति मोहल्ला पठकाना की बैठक में समिति से जुड़े रहे एवं क्षेत्रीय व्यक्तियों तथा पूरे विश्व में कोरोना महामारी के दौरान कालकवलित हुए लोगों के निधन पर गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त करने के उपरांत 2 मिनट का मौन रखकर श्रंद्धाजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से महामंत्री अनुराग मिश्र मधुम, मन्त्री ऋषि मिश्र, मंत्री आशीष मोहन राजू तिवारी, मंदीप मिश्रा, शशी मिश्रा, आरती मिश्रा, श्याम अवस्थी, सत्यवीर शुक्ला, पुष्पेन्द्र मिश्रा, अरुण श्रीवास्तव, आदि उपस्थित रहे।