हरदोई(शाहाबाद):श्री रामलीला मेला मोहल्ला पठकाना के नवसृजित मंच पर सर्वप्रथम बीती शाम ब्रह्मलीन परमहंस गुरू जी रामाश्रय मिश्र की प्रतिमा पर मेला समिति द्वारा आरती की गई। तदुपरान्त मेला का शुभारम्भ मेला समिति के पदाधिकारी सेठ राममोहन गुप्ता और धर्मवीर यादव के करकमलों द्वारा श्री गणेश जी की मूर्ति पर द्वीप प्रज्वलित करके किया गया।हर्ष ध्वनि के साथ साज बाज से झंकृत मंच पर विराजमान गणेश जी की मूर्ति के साथ ही बजरंग बली एवं सीता सहित राम की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्वलन के तदनन्तर आरती पूजन पूर्ण विधि विधान से किया गया। आरती पूजन करने बाले प्रमुख पदाधिकारियों सहित विशेष सहयोगियों में, संजय मिश्रा, मनोविनोद अवस्थी, आशीष मोहन तिवारी, आरती मिश्रा, ऋषि कुमार मिश्रा, मधुप मिश्रा, सुधीर मिश्रा, श्याम अवस्थी मृदुल, विन्देश मिश्रा, शम्भू रतन मिश्रा, शशि मिश्रा, सत्यवीर शुक्ला, पुष्पेन्द्र मिश्रा, अभय खत्री, ओमदेव दीक्षित, दिलीप मिश्रा, मुकेश अवस्थी, आदि ने अपनी भूमिका निभाई। उसके बाद नारादमोह और ब्रह्मा जन्म का सफल मंचन किया गया। जिसकी दर्शकों ने भरपूर प्रशंसा की। शनिवार की शाम से लेकर रात तक के समस्त कार्यक्रम काफी वाहवाही के साथ सम्पन्न हुए। अंत में आज रविवार को होने बाली लीला राम जन्म, सीता जन्म और रावण जन्म के साथ ही सोमवार को होने बाली धनुष यज्ञ लीला की घोषणा भी मंत्री ऋषिकुमार मिश्रा द्वारा कर दी गई है। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में दर्शकों ने उपस्थित रहकर श्री रामलीला मेला की शोभा बढ़ाई।
