हरदोई: उ.प्र. राज्य महिला आयोग की सदस्य रंजना शुक्ला ने पीडब्लूडी गेस्ट हाउस हरदोई में महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित शिकायतों को सुना, तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि महिला उत्पीड़न,दहेज हत्या आदि मामलों को गम्भीरता से लेते हुए अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही करें।
उन्होने कहा कि पीड़ित महिलाओं के प्रकरणों को संबंधित थानों के माध्यम से दोनो पक्षों को बुलाकर आपसी सुलह समझौते के आधार पर फैसला करायें, इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी सुशील कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।
