भारतीय किसान संघ तहसील खाचरोद द्वारा किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर क्षेत्र के सांसद श्री अनिल जी फिरोजिया एवं पूर्व विधायक श्री दिलीप सिंह जी शेखावत को ज्ञापन दिया
भारतीय किसान संघ तहसील खाचरोद द्वारा किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर क्षेत्र के सांसद श्री अनिल जी फिरोजिया एवं पूर्व विधायक श्री दिलीप सिंह जी शेखावत को ज्ञापन दिया गया जिसमें प्रमुख मांग खाचरोद रतलाम बाईपास रोड के पास बन रही नई मटर फली मंडी को शीघ्र प्रारंभ करवाई जाए। अस्थाई विद्युत कनेक्शन एक माह दो माह जेसी किसान को आवशकता अनुसार दिया जाए । किसानों की जमीन तक जाने के लिए परम्परागत रास्तों को कुछ किसानों द्वारा बंद किया जा रहा है उन्हें राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करवा कर पुनः चालू करवाया जाए । खाचरोद रेलवे स्टेशन से फुल एवं कच्चे कृषि उत्पाद की लदाई न होने के कारण किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है रतलाम डीआरएम से चर्चा करके किसानों को आ रही परेशानी का शीघ्र निराकरण कराया जाए । किसानों की जमीनों तक जाने वाले शासकीय रास्तों को मुख्यमंत्री खेत सड़क योजना के अंतर्गत बनवाए जाए । उक्त कार्यक्रम में संभागीय उपाध्यक्ष उदयसिंह आंजना जिला कार्यकारिणी सदस्य चंद्रभान सिंह नरूका तहसील अध्यक्ष श्याम पहलवान धाकड़ नगर अध्यक्ष सदाशिव मेहता पूर्व नगर अध्यक्ष घनश्याम धाकड़ जीवन सिंह आंजना गोरधन अटोलिया गंगाराम चौधरी राकेश बोडाना भरत कासनिया मुकेश एलिया पप्पू पोपडिया दिनेश वाकतरिया राजेश सगीतला नारायण बंबोरिया गोपाल मंडावलिया शिवम व्यास बगदीराम ममता भेरूलाल खमोरिया अर्जुन बोडाना अविनाश सांखला एवं आदि किसान संघ कार्यकर्ता उपस्थित थे