हरदोई: सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रानू सिंह ने शुक्रवार को रामगंगा नदी के कहर से परेशान लगभग दो दर्जन गांवों में स्टीमर की सहायता से पहुंचकर लोगो का हाल जाना।गंगा व रामगंगा नदी के बीच बसे विकास खण्ड हरपालपुर के ग्राम वेहटा मुडिया,सुदनीपुर,अरवल,चंद्रमपुर तथा वेहथर आदि गांवों में स्टीमर से पहुंचकर ग्राम वासियों से मुलाकात कर स्थिति का जायजा लिया। साथ ही बाढ प्रभावितों के लिए खाने-पीने, पेय हेतु स्वच्छ जल व मेडिकल सेवा आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु प्रशासन को निर्देशित किया।
अंकित यादव पत्रकार