सासनी- 10 नवंबर। गांव समामई रूहल के माजरा गांव राईया निवासी युवक ने मोबाइल गुम होने की तहरीर थाना हाथरस गेट में दी है।
बुधवार को दी तहरीर में गांव राईया निवासी सुनील कुमार पुत्र राजपाल सिंह ने कहा है कि वह हाथरस से सासनी की ओर लौट रहा था। तथी उसका मोबाइल बांके बिहारी मंदिर के निकट गिर गया। जो काफी तलाशने पर नहीं मिला। पीडित की तहरीर के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है।
