हरदोई: अभियान में गड़ढामुक्त हो रहीं सड़कों पर टीम की रहेगी नजर, गुणवत्ता के लिहाज से जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने ब्लॉकवार नामित किए नोडल अधिकारी व सहायक अभियंता, पीडब्ल्यूडी,मंडी समिति,जिला पंचायत,गन्ना और नगरीय निकायों को सौंपी गई सड़कों को गड्ढामुक्त करने की जिम्मेदारी, मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में शामिल अभियान पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने संवेदनशीलता से शुरू की नियमित समीक्षा, जिलाधिकारी स्वयं प्रत्येक सप्ताह में शुक्रवार कों बैठक कर कार्य प्रगति के बारे में समीक्षा करेंगे, 15 नवंबर तक सड़कों को गड्ढामुक्त करने के दिए गए निर्देश.
