गोरखपुर: गोरखपुर जिले के पं० ठाकुर प्रसाद त्रिपाठी किसान बीटीसी कॉलेज आभूराम तुर्कवलिया गोरखपुर में सरदार बल्लभ भाई पटेल की 137वीं जयंती की पूर्व संध्या पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्थान के प्रबंधक ई० अखिलेश्वर नाथ त्रिपाठी अपने उद्बोधन में कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात देशी रियासतों का एकीकरण कर अखंड भारत के निर्माण में सरदार बल्लभ भाई पटेल के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। संस्था के प्राचार्य कृष्ण मुरारी पाठक ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन को वैचारिक एवं क्रियात्मक रूप में एक नई दिशा देने का कार्य लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने किया है। भारत इनका सदैव ऋणी रहेगा। इस अवसर पर संस्था के प्रवक्ता धर्मेंद्र चौहान, बन्दना पांडेय, ओंकार नाथ त्रिपाठी, कुमार मौर्या एवं कर्मचारी हरकेश गोमती आदि लोग उपस्थित रहे।
