सासनी- 1 अक्टूबर। कोतवाली पुलिस ने दो युवकों को शांतिभंगके आरोप में पाबंद किया है।
एसएचओ गौरव सक्सैना के अनुसार वह मय हमराह के पुलिस कप्तान विनीत जयसवाल के आदेशानुसार शांति व्यवस्था हेतु गश्त कर रहे थे। तभी उन्हें सासनी के गांव विर्रा में झगड़ा होने की सूचना मिली। सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसएचओ ने गांव में पुलिस भेजकर झगड़ा कर रहे दो अभियुक्त अखिलेश पुत्र प्यारेलाल, दीपेश पुत्र रामनिवास को पकड़वा कर कोतवाली बुला लिया। जहां दोनों के खिलाफ शंातिभंग का अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया है।
