सासनी- 12 अक्टूबर। सासनी विज्ञान क्लब द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर ऑनलाइन संगोष्ठी आयोजित करके राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का अयोजन किया गया।
मंगलवार को आयोजित प्रतियोगिता का मंच संचालन सासनी विज्ञान क्लब की सह समन्वयक डॉ सतना एवं सासनी विज्ञान क्लब की तमिलनाडु शाखा की सहसमन्वयक प्रेया सुरेशकुमार ने किया। समन्वयक डॉ पुष्पेंद्र सिंह ने स्वरचित कविता नियति नारी की के माध्यम से बताया कि बेटी को ना समझो भार यह तो है जीवन का आधार। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कल्पना गौड़ व विशिष्ट अतिथि बबली तिवारी एवं डौली अध्यापिका प्राथमिक विद्यालय बरसै रहीं। कल्पना गौड़ ने अपनी कविता के माध्यम से बताया कि नारी तू ही घर का गहना तुझमें ही मां, बीवी और बहना। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के प्रतिभागियों ललितेश, भूमि सोलंकी, साक्षी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं अन्य प्रतिभागियों अंशिका वार्ष्णेय, मनीषा ग्रोवर, शिवानी वाष्र्णेय, आयशा, निशु, सानिया, सलमा, नेहा, साहिबा, प्रिया, कविता, मुस्कान, संध्या, भारत मिश्रा, विशेष कुमार आदि को डिजिटल प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में टेक्निकल सहयोग रणजीत सिंह, अतुल गौतम, राहुल सागर, राजेन्द्र लवानियां, आलोक भारती, अभेन्द्र सिंह, राजकुमारी उपाध्याय, नीलम सिंह, कल्पना गौड़, बबली तिवारी, डौली, गजरी गुप्ता, शैलेश, विम्मी वर्मा व सुजाता का रहा।
