सासनी- 28 अक्टूबर। भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश जनपद हाथरस के तत्वाधान में जिला विद्यालय निरीक्षक रितू गोयल के निर्देशन में बांग्ला इंटर कॉलेज में तृतीय सोपान जांच शिविर के स्काउट ध्वजारोहण के अवसर पर ममता उपाध्याय प्रधानाचार्यध्जिला आयुक्त गाइड व विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राजेश शुक्ला मुख्यालय कमिश्नर स्काउट ने ध्वजारोहण कर किया
गुरूवार को ध्वजा रोहण के दौरान स्काउटिंग गाईडिंग के गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए मुख्यालय कमिश्नर से कहा कि सही अर्थों में तभी प्रशिक्षण सफल माना जाएगा जब बच्चे इसको अपने जीवन में ढाल सके। धीरेंद्र प्रताप सिंह डी ओ सी स्काउट ने प्रशिक्षण शिविर स्थल का निरीक्षण किया और छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउटिंग एवं गाइडिंग का मिशन स्काउट प्रॉमिस एंड ला पर आधारित मूल्य प्रणाली के माध्यम से युवा लोगों की शिक्षा में योगदान करना है ताकि एक बेहतर दुनिया का निर्माण करने में मदद मिल सके साथ ही बच्चों को शासन की प्राथमिकता में संचालित मतदाता जागरूकता कार्यक्रमध्स्विप कार्यक्रम के तहत अपने परिवार, पास-पड़ोस विद्यालय के साथ समाज में 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूर्ण होने वाले भावी मतदाता को वोटर कार्ड बनवाने हेतु प्रेरित करें। सोनाली वाष्र्णेय डीओसी गाइड ने स्काउट गाइड को बेसिक जानकारी प्रदान की । इस अवसर पर विकास कुमार,यूनिट प्रभारी संजीव सिंह, जसराम सिंह, गाइड कैप्टन नीलम उपाध्याय,अर्चना मिश्रा, श्रीमती कंचन व जनपद के विद्यालयों के स्काउट एवं गाइड उपस्थित रहे
