हरदोई। गौसगंज में प्रधानी का मामला कोर्ट पहुंचा, एसडीएम कोर्ट ने जारी किया नोटिस, पुनर्मतगणना को लेकर दाखिल की गई है याचिका, एसडीएम सण्डीला न्यायालय ने जारी किया नोटिस, 27 अक्टूबर कों उपस्थित होने की तिथि निर्धारित की, इसी तारीख को विजयी प्रधान हसरुत निशा समेत अन्य उम्मीदवारों न्यायालय ने उपस्थित होने के दिया निर्देश,10 वोटों से प्रधानी का चुनाव हारने वाली अंजू ने दाखिल की है याचिका, नोटिस जारी होने के बाद राजनीतिक गलियारे में हलचल,27 अक्टूबर कों प्रधान व उम्मीदवारों कों स्वयं व अधिवक्ता के उपस्थित न होने की दशा में एकतरफा सुनवाई की जाएगी।
