हरदोई:शाहाबाद कोतवाली परिसर में बुधवार को एसडीएम सौरभ दुबे व क्षेत्राधिकारी शाहाबाद सत्येंद्र कुमार सिंह ने सभी पुलिसकर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की, जहां मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस मौके पर उन्होंने क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण के साथ विवेचकों को विवेचना में तेजी लाकर निस्तारण करने के लिये आदेशित किया गया। साथ ही आपराधिक मामलों में हो रहे अन्वेषण की समीक्षा की गयी।
इसी क्रम में उन्होंने थाना प्रभारी सुरेश कुमार मिश्रा को जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निबटाने व लम्बित मामलों में शीघ्र कार्यवाही का आदेश दिया। इस अवसर परएसडीएम सौरभ दुबे, क्षेत्राधिकारी शाहाबाद सतेन्द्र कुमार सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह चंदेल,रमेश चंद्र सेंगर आदि पुलिस कर्मी उपस्थित रहे