जिला जांजगीर चांपा के अंतर्गत आने वाले थाना नवागढ़ मैं आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 31.10.2021 को यह अपने सहेली के साथ कपडा सिलाई सिखने ग्राम अमोदा जा रही थी कि गांव का ही हमीर सिह इसका रास्ता रोक कर बुरी नियत से हाथ बाह पकड़ रहा था जिसे मना करने पर हमीर सिह इसे गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर वहा से भाग गया कि रिपोर्ट पर थाना नवागढ़ में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया । पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर , अति० पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा द्वारा आरोपी के तत्काल गिरफतारी के निर्देश पर एवं एसडीओपी जांजगीर चन्द्रशेखर परमा के मार्गदर्शन पर प्रकरण के आरोपी हमीर सिह पिता स्वं फिरन सिंह उम्र 32 वर्ष साकिन भैसदा थाना नवागढ जिला जांजगीर चाम्पा ( छ.ग. ) को आज दिनांक 09.11.2021 को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नवागढ़ देवेश सिंह राठौर के नेतृत्व में सउनि माधव सिंह और अर्जुन यादव , शिवभोला कश्यप , भुनेश्वर साहू , रामदेव साहू का योगदान सराहनीय रहा है।