सासनी- 7 नवंबर। कस्बा में किसानों को खाद बंटने का कार्र शुरू हुआ है तभी से किसानों को भारी परेशानियों का सामाना करना पड रहा है। खाद गोदामों पर चल रही मारामारी के दौरान किसानों की सुबह से ही गोदामों के बाहर लंबी कतार लगाना शुरू कर हो जाती है। फिर भी किसान खाद मिलने से वंचित रह रहे हैं।
इतवार को रूदायन रोड स्थित सहकारी समिति केन्द्र पर खाद न मिलने के विरोध में कांग्रेस जिला अध्यक्ष कुलदीप विक्रमादित्य ने उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सरकार का पुतला फूंका। जिला अध्यक्ष ने कहा कि मंडी सचिव की तानाशाही रवैया और भाजपा के नेताओं द्वारा पक्षपात किया जा रहा है। अपने अपने लोगों को खाद दिलाई जा रही है और आम किसान को खाद नहीं मिल रही है। इस दौरान कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्त एवं सैकडों किसान मौजूद रहे।
