
बंगाल देश में हो रहे अत्याचार पंडालों में आग लगाना महिलाओ के साथ बलात्कार जेसी शर्म नाक घटना को लेकर आज खाचरौद पुराने बस स्टैंड पर आतंकवादियों का पुतला दहन करके थाना प्रभारी को सोफा ज्ञापन।
खाचरौद पुराने बस स्टैंड पर शिवसेना दुवारा बंगाल देश में हो रहे अत्याचार पंडालों में आग लगाना महिलाओं के साथ बलात्कार जेसी शर्म नाक घटना को लेकर आज खाचरौद पुराने बस स्टैंड पर राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। थाना प्रभारी को
बंगाल देश में हिन्दुओं के साथ जो हुआ उसे सुनके खाचरोद तहसिल के सेकड़ो हिन्दू भाई व महिला ओ दुवारा हिन्दू संगठन शिवसेना की सदस्यता ग्रहण कर हिन्दू धर्म रक्षा की करने व आवाज उठाने की सपथ ग्रहण की मनुष्य का जीवन इसलिए की वो धर्म की रक्षा व अत्याचार के लिए लड़े।
हमरा लक्ष्य केवल एक होना चाहिए अखंड हिंदु राष्ट्र जय भवानी बंगलादेश के प्रधानमंत्री शेख हसीना हिंदुओ पर अत्याचार को नहीं रोक सकी व दिनों दिन अत्याचार बढ़ रहा है हिंदु धर्म का अनादर किया जा रहा है हिंदु महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है दुष्कर्म किया जा रहा है ! 52 से ज्यदा पण्डालों में आग लगाई अपवित्र कर छति पहुचाई इतना होने के बाद भी प्रधानमंत्री शेख हसीना दुवारा अतंकवादीयों के उपर कोई कारवाई नहीं की इसलिए हिंदू सगठन शिवसेना व हिन्दू भाई चाहते हैं की बंगाल सरकार में हस्तक्षेप कर हिन्दूओं पर हो रहे अत्याचार को रोका जाये।
आपको बता दें कि शिव सेना संगठन द्वारा रैली निकालकर पुराने बस स्टैंड पर बंगलादेश व आतंकवादियों का पुतला दहन किया गया इस मौके पर काफी सख्या मे शिवसेना संगठन के लोग उपस्थित रहे