सासनी- 6 अक्टूबर। प्रतिपदा ,आश्विन शुक्ल, सम्वत -2078 दिन – गुरुवार से शारदीय नवदुर्गा महोत्सव का शुभारंभ होगा। नवदुर्गा महोत्सव के नौ दिनांे में जो मनुष्य माता की बिना जाने तथा जानकर पूर्ण मनोभाव के साथ पूजा अर्चना करता है। माता सभी प्रकार से प्रसन्न होती है। और मनुष्यों को उनके परिवार में सुख शांति देने के साथ सभी मनोवांच्छित कामनाओं को पूरा करती है।
यह जानकारी देते हुए शिवशक्ति ज्योतिष आराधना केन्द्र के आचार्य खगेन्द्र शास्त्री ने बताया कि 7 अक्टूबर 2021 यानि कि कल गुरूवार से शारदीय नवरात्रों का शुभारम्भ होगा। इस दिन श्रीदुर्गा माता के सम्मुख मंगलमंत्रपूर्वक अखण्डदीप प्रज्वलन, शुद्धपात्र में शुद्ध रेत मिट्टी डालकर जौं, गेंहूँ सप्तधान्य, के बीज वपन करने के बाद, श्रीदुर्गा पूजन, कलश-स्थापन, प्रमुख देवी-देवता-आवाहन, पूजनादि के बाद श्रीदुर्गा-सप्तशती का पाटारम्भ किया जाता है। उन्होनें बताया कि प्रतिपदा के दिन चित्रा नक्षत्र वा वैधृति (अशुभ) योग होने से शास्त्रानुसार अभिजीत मुहूर्त अतः कलश स्थापना दोपहर,11 बजकर 51 मिनट से से 12बजकर 49 मिनट अभिजीत बेला में कलश स्थापन,करना श्रेष्ठ रहेगा शुभ होगा।
