रायगढ़।पूर्वांचल जामगांव समीप मनुवापाली क्रिकेट मैदान में शारदा युवा समिति द्वारा 16 टीमों के बीच टूर्नामेंट का महा मुकाबला कराया जा रहा है। गुरुवार को एस सी सी मनुवापाली की टीम ने रायगढ़ चैंलेंजर को हरा दिया।टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि एम एस पी स्टील वी पी श्री वीर सिंह जी ने किया।और कहा कि खेल आपसी भाईचारे का प्रतीक है। इसमें किसी की हार जीत नहीं होती है। उन्होंने अपने बचपन का जिक्र करते हुए कहा कि हम अपने भाई के साथ क्रिकेट खेलते थे। इसी तरह आप के साथ जो अगला खेल रहा है वह भी आपका भाई है। खेल से मानसिक विकास होता है। आगे बोलते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी खेल भावना से खेलें और अपने क्षेत्र का नाम रौशन करें। खेल से जातिवाद की भावना खत्म होती है और टीम भावना विकसित होती है। क्रिकेट खेल में हमेशा संघर्ष करने की सीख मिलती है। हमारे देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और उन्हें अच्छा मंच मिले तो है देश विदेश में क्षेत्र और प्रदेश का नाम रोशन कर सकते हैं।उद्घाटन मैच रायगढ़ चैंलेंजर और एस सी सी मनुवापाली की टीम के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर रायगढ़ चैंलेंजर टीम ने पहले बैटिंग करते हुए सभी विकेट खो कर 61 रन बनाए। जिसके जवाब में एस सी सी मनुवापाली टीम ने 9 विकेट खोकर मैच को जीत लिया।इस प्रकार दोनों टीमो के बीच रोमांचक मैच खेला गया। जिसकी शुरुआत हो गई। इस मौके पर उद्घाटन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री वीर सेन सिंह,श्री शांतनु जी,श्री मनीष बासी ग्राम से श्री सरोज प्रधान,श्री विक्रम प्रधान,श्री सुधीर प्रधान,श्री कुलदीप प्रधान,श्री विवेक प्रधान,श्री समीर प्रधान,श्री तपेश प्रधान,श्री मनीश निषाद कमेटी सदस्य सहित ग्रामवासी एवं क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे ।

