हरदोई: शॉर्ट सर्किट से चलती एम्बुलेंस में लगी आग, हरदोई से पिहानी की तरफ जा रही एंबुलेंस में आग लगने से धू -धू कर जली, मंसूर नगर तिराहे पर हुए हादसे में घायलों को लेने जा रही थी एम्बुलेंस, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान सहायक कर्मी हुआ झुलस कर घायल, एंबुलेंस की चपेट में आने से तीन राहगीर भी हुए घायल, मौके से गुजर रहा पुलिस कर्मी व एक महिला बुरी तरह से जली जिला अस्पताल रेफर, एम्बुलेंस में आग लगने के बाद रखे सिलेन्डर में हुआ था ब्लास्ट, सिलेंडर में ब्लास्ट के चलते राहगीर हुए थे जख्मी, हरियावां थाना क्षेत्र के गाड़ी पुरवा के पास की घटना.
