सासनी- 29 अक्टूबर। कस्बा में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री बाल्मीक जंयती मेला धूमधाम से दिनांक 30 अक्टूबर दिन शनिवार को निकाला जाएगा।
शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए मेला कमेटी अध्यक्ष बालकिशन ने बताया कि मेला श्री बाल्मीकी बगीची से शुरू होकर कस्बा के विभिन्न मार्गों से होते हुए निकाला जाएगा। जिसमें भक्तिमय मनमोहक झांकियां होंगी। मेला का उद्घाटन विजयगढ चेयरमैन संजीव काका करेंगे।
