हरदोई: कहा जाता है कण कण में भगवान होते हैं, लेकिन आज मनुष्य केवल और केवल स्वार्थी होता जा रहा है वह अपना स्वार्थ निकालने के लिए किसी गरीब को भी नहीं छोड़ता है।
एक पहल एक किरण सेवा समिति के संस्थापक/अध्यक्ष आशीष पटेल “अंशुल” ने बताया कि समिति के द्वारा विगत वर्षों की भांति यादगार दिवाली कार्यक्रम किया गया।
उन्होंने बताया कि हर व्यक्ति दिवाली मनाना चाहता है लेकिन बुरी परिस्थितियों के अभाव में दीवाली नही मना पाते है।
एक पहल एक किरण सेवा समिति द्वारा आयोजित दीवाली के कार्यक्रम में जिनमे सहयोगी संस्था सक्सेज मिरर कॉम्पटीशन क्लासेज, शिव होम्योपैथिक चिकित्सालय गौसगंज,विश्राम सिंह महाविद्यालय तेरवा गौसगंज के सहयोग से संडीला में सड़को में रह रहे जरूरतमंदों को दिवाली सामग्री बांटी गई एवम उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी गई उनके चेहरे में खुशी थी आंसू थे क्योंकि वह भी दीवाली मनाएंगे।
कार्यक्रम के संयोजक सत्यम पटेल,शिवेन्द्र पटेल,सुशैल पटेल मृत्युंजय शरन,मंजेश शुक्ला ने बताया कि दीवाली सामग्री में लैया ,चूरा, गट्टा ,पट्टी, खिलौना, मिठाई, मोमबत्ती, दिया, तेल,गणेश लक्ष्मी की मूर्ति, पोस्टर, फल, मेवा, नमकीन, बिस्किट इत्यादि वितरित किया गया।
इस मौके पर समिति के संस्थापक/अध्यक्ष आशीष पटेल “अंशुल” कोषाध्यक्ष सत्यम पटेल,प्रबन्धक सचिव सत्यम पटेल,उप प्रबन्धक सचिव सुशैल सिंह के साथ साथ मृत्युंजय शरन, मंजेश शुक्ला,अजय सक्सेना,रवि,जीतेन्द्र, सुमित व अन्य सदस्य मौजूद रहे।
