हरदोई। यूपी के हरदोई में एक पिता को बेटे ने घर से निकाल कर बाहर का रास्ता दिखा दिया। बुजुर्ग पिता दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। और एक आश्रम में जिंदगी गुजार रहा हैं, बुज़ुर्ग पिता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। जनपद के साधु परशुराम ब्रह्मचारी कोतवाली देहात क्षेत्र के प्रगति नगर मोहल्ला के निवासी हैं। बेटे को पाल पोस कर बड़ा करने के बाद इनके ही इकलौते पुत्र नंद किशोर पांडे ने अपने पिता को घर से धक्का देकर निकाल दिया। पिता ब्रह्मचारी हैं और घर से बेघर होने के बाद इस समय दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। इतना ही नहीं बेटे ने पिता की संपत्ति के साथ-साथ बैंक बैलेंस भी निकाल लिया है। तथा मजबूर बुजुर्ग पिता ने रो-रोकर अपने बेटे के कृत्यो की आपबीती सुनाई है। जिसकी शिकायत करने साधु पिता पुलिस अधीक्षक कार्यालय हरदोई पहुंचा। जहां पिता ने एएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। एएसपी पूर्वी अनिल यादव ने कोतवाली प्रभारी को जाँच कर जल्द न्याय दिलाने के लिए निर्देशित किया है।
