हरदोई: एसपी अजय कुमार ने आधुनिक बैरक का उद्घाटन किया, सपत्नीक पहुंचे एसपी ने महिला आरक्षी की बुजुर्ग माँ के साथ बैरक का किया लोकार्पण, एसपी ने कहा कि हरदोई जिला प्रदेश में भौगोलिक स्थिति से तीसरे नंबर पर है, यहां कि पुलिसिंग काफी चुनौतिपूर्ण है 8 जिलों का बॉर्डर है, पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए बैरक नंबर 1 का जीर्णोद्धार कराया गया, जिसमें अच्छी क्वालिटी के बेड,गद्दे,बेडशीट,पर्दे व पंखे,अच्छी क्वालिटी की टाइल्स,सीनरी आदि लगवाई गई, आधुनिक नवीन बैरक का लोकार्पण 11:11 पर किया गया, आधुनिक बैरक के उद्घाटन के मौके पर एएसपी पूर्वी अनिल कुमार यादव सपत्नीक,एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह,क्षेत्राधिकारी नगर विकास जायसवाल सपत्नीक,सीओ बघौली हेमंत उपाध्याय,एलआईयू निरीक्षक शिरीष शर्मा सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे.
