हरदोई: समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष व सवायजपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रहे पदमराग सिंह यादव पम्मू ने बुधवार को क्षेत्र के तमाम बाढ़ पीड़ित गांवो में पहुंचकर लोगो का हाल जाना। उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से हर सम्भव मदद का भरोसा देते हुए उनकी समस्यायों को सुना।सपा नेता ने लोगो के घर -घर पहुंचकर उनको आपदा के समय हो रही दिक्क़तों को सुना, तथा बाढ़ ग्रस्त इलाके में पीड़ित लोगों कों राहत सामग्री पहुंचाई, और कहा कि आपको किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा, बाढ़ ग्रस्त इलाके में समाजवादी हर तरीके से मदद पहुंचाने का काम करेंगे।
