हरदोई: सण्डीला में सपा के बूथ सम्मेलन के दौरान भिड़े सपाई, पूर्व MLC अवध सिंह बागी,आरपी यादव के बीच विवाद, मंच पर बैठने को लेकर सम्मेलन के दौरान दोनों भिड़े, विवाद के बाद पूर्व एमएलसी कार्यक्रम छोड़कर चले गये, जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू ने कराया सुलह समझौता, विधानसभा चुनाव करीब आते ही टिकट के लिए आपस में ही भिड़ने लगे है नेता, सपा में हरदोई जिले से आठ सीटों पर टिकट कि बांट जोह रहे पांच दर्जन से अधिक प्रत्याशी, सभी पार्टियों के टिकट बटवारे कों लेकर नेताओं में है गुटबाजी, इसी कों देखकर सपा नेता आपस में भिड़े और वीडियो में कह रहे नहीं चाहिए टिकट रख लो।
