हरदोई: लखनऊ से बरेली जा रही सुमैया राणा का सपाइयों ने किया स्वागत, किसानों की महापंचायत में शामिल होने जा रही थी सुमैया, देश के मशहूर शायर मुन्नवर राणा की बेटी है सुमैया राणा, हरदोई रेलवे स्टेशन पहुंचने पर समाजवादी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया, स्वागत करने वालों में मुख्य रुप से छात्र सभा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य साहेब जमा,लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष फैज़ान अहमद खान उर्फ फैज़ी,जिला महासचिव विशाल कुमार सहित रहुला ग्राम के सपा नेता वहीद ने ट्रेन में पुष्प भेंट कर ज़ोरदार स्वागत किया। सुमैया राणा ने बताया कि लखनऊ से बरेली किसानों की महापंचायत में जा रही हूँ, वहाँ किसानों का जमावड़ा है तमाम लोग समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे, सपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुमैया राणा कार्यकर्ताओं के स्वागत से काफी खुश दिखी, और सभी कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा किया।
