हरदोई: एसपी अजय कुमार ने निरीक्षकों व उप निरीक्षकों का किया तबादला, पाँच निरीक्षक व चार उप निरीक्षकों को पुलिस लाइन से स्थानान्तरित कर दी नई ज़िम्मेदारी, अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण रखने के लिए एसपी ने किये तबादले, एसपी अजय कुमार ने दो निरीक्षकों कों क्राइम ब्रांच,एक कोतवाली देहात,एक शहर,एक मल्लावां सहित पांच निरीक्षकों का किया तबादला, चार उपनिरीक्षकों कों पचदेवरा,हरपालपुर,हरियावां,बेनीगंज भेजा, एसपी अजय कुमार ने जनहित में तत्काल नवनियुक्ति स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने के दिए निर्देश।
