हरदोई: समाजवादी छात्र सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेहा यादव का बालाजी खेतुई मंदिर के सामने यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष नीरज अवस्थी व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य परिवेश श्रीवास्तव कुक्कू के नेतृत्व में पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया,
इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष नेहा यादव ने कहा कि समय बहुत कम शेष रह गया है, सभी साथी युद्ध स्तर पर लग कर पार्टी की नीतियों को जन- जन तक पहुंचाने का काम करे, और 22 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का काम करे, डीजल,पेट्रोल की बढ़ी कीमतों ने सभी की कमर तोड़ दी है, 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर पहला काम महंगाई पर अंकुश लगाना होगा, सपा सरकार ने सदैव छात्रों के हितों की बात की है, और सरकार आने पर पुनः छात्र- छात्राओं को सम्मान देने का काम किया जायेगा, स्वागत करने वालों में मुख्य रुप से यूथ ब्रिगेड के महासचिव शराफत अली,उपाध्यक्ष अमित कुमार,नगर अध्यक्ष रजत अवस्थी,जिला सचिव राजीव यादव,रवि चतुर्वेदी,हारून खान,शरद यादव,अभि अग्निहोत्री,ललित यादव,अमित यादव,विधानसभा अध्यक्ष श्रीलाल,अनस मंसूरी,इमरान सहित यूथ के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे.
